चिउटहां(महराजगंज) कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा से निचलौल मार्ग पर सबया स्थित दुर्गा मंदिर के पास साइकिल मोटरसाइकिल आमने सामने से टकरा कर तीन लोग हुए घायल सिसवा नजदीक अस्पताल मे लेजाने के बाद डॉक्टरों ने हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जबकि दो पीड़ित निवासी सबया दक्षिण टोला के है एक का नाम गोपाल गुप्ता पुत्र स्नेही गुप्ता ईश्वर गुप्ता पुत्र रामवृक्ष गुप्ता वहीं जानकारी के अनुसार तीसरा पीड़ित खड्डा निवासी वार्ड नंबर 3 सिब्बू नाम बता रहा है।
चिउटहां से संवाददाता -अमित यादव की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News