झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जी के पुण्यतिथि के अवसर पर थाना फरेंदा के परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया

फरेंदा(महराजगंज)18 जून को अद्भुत बलिदान, अदम्य साहस एवं नारी शक्ति की प्रतीक झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के पुण्यतिथि के अवसर पर थाना फरेंदा परिसर में लोकप्रिय नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल और थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ,युवा मोर्चा विक्की अग्रहरी ,शिवम जायसवाल ,विकास चौरसिया,अजहर अली ,नवीन सोनकर ,बबलू , आदि लोगों ने वृक्षारोपण करते हुऐ उनकी वीरता को यादगार बनाया।

फरेंदा तहसील प्रभारी – सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

 

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …