खपरैल के मकान में आग लगने से गाय और भैस की मौत

महराजगंज(ब्यूरो): निचलौल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बकुलडिहा निवासी राम उग्रह साहनी पुत्र लल्लन के वहां आज भोर 4 बजे आँधी तूफान से खपरैल मकान मे गाभीन गाय और दुधारू भैस की जल कर दर्दनाक मौत हो गया और खपरैल का मकान भी जल गया पीड़ित राम उग्रह अपने रोजी रोटी के लिए दूसरे प्रदेश राजस्थान में है परिवार में पिता और पत्नि मीरा देवी और चार बच्चे है।जिनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। सूचना मिलने भारतीय किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष किसान नेता राजू कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचकर ढाढस बधाया और अधिकारियो की सूचना दिए और प्रशासन से अविलंब अर्थिक सहयोग दिलाने को कहा मौके पर प्रधान श्री ननकू भारती, लेखपाल श्रीं राजन साई, लोरीक यादव, रामनिवास विश्वकर्मा, इंद्रजीत मौर्य, गोविंद चौहान,भोला नाथ साहनी, भगेलू भारती,मुक्ति नाथ,आदि मौजूद रहे।

जिला प्रभारी महराजगंज- सतेंद्र प्रताप यादव की रिपोर्ट

 

Check Also

सादगी व शांति के माहौल में मनाएं दीपावली! डीएम

🔊 Listen to this महराजगंज:-दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शनिवार को निचलौल थाना परिषद …