बलुअही(महराजगंज) सिंदुरिया थाना क्षेत्र बलुअहि धुस चोराहे पर सोमवार की रात जहाँ सड़कों पर आवागमन ठप्प रहा वही चोरो के लिए समय सबसे उपयुक्त रहा। बीती रात बारिश के बीच चोरों ने बलुअही धूस चौराहे के यादव कटरा स्थित अन्तिमा गारमेंट्स नामक वस्त्राभूषण कि दुकान का ताला तोड़ दिया।दुकान से 25000 रूपये किमत का सामान एवं गले मे रखे रूपये समेत कर चोर फरार हो गए मंगलवार की सुबह इस चोरी की जानकारी होने पर दुकानदार बलराम कुमार कसौधन ने इसकी सूचना चिऊटहा चैकी की पुलिस को दिया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर चैकी इंचार्ज अरुण कुमार सिंह ने मामले की जांच पडताल की। दुकानदार के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस चोरों का पता लगा रही है।आपको यह भी बताते चलें की चोरों की छोटी सी झलक किसी दुकान पर लगे कैमरा मे कैद हो गयीं है। जिसकी मदद से उनकी तलाश की जा रही है।
चिऊटहा से संवाददाता – अमित यादव की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News