चिऊटहाँ(महराजगंज)सिसवा नगर पालिका परिषद के सबया ढाला स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार अपनी सत्य निष्ठा व मितभाषी व्यक्तित्व के कारण लोगों में एक खास पहचान बनाए हुए थे उनका गोरखपुर स्थानांतरण होने पर बैंक प्रांगण में, क्षेत्र के संभ्रांत लोगों ने विदाई समारोह का आयोजन किया इस समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य राम प्यारे पांडेय व मंच संचालक सेवानिवृत्त प्राचार्य गोपाल प्रसाद दुबे के साथ शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार मौजूद रहे ।इस भावभीनी समारोह में आए क्षेत्र के सभी संभ्रांत व्यक्ति व खाताधारक शाखा प्रबंधक के विदाई पर अपने सजल नेत्रों व गमगीन शब्दों के द्वारा शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनके द्वारा ढाई साल के कार्यकाल में उनके सकुशल व्यवहार , सत्य निष्ठा, बिना भेदभाव के हर खाताधारक का लेन-देन व लोगों के बीच अपनी अच्छी छवि प्रस्तुत करने की प्रशंसा भी की। उनके विदाई से सभी लोगों की आंखें नम व गमगीन दिखी विदित रहे कि शाखा प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार का स्थानांतरण गोरखपुर मुख्य ऑफिस से जोड़ा गया है तो वहीं भारतीय स्टेट बैंक सबया ढाला पर वर्तमान शाखा प्रबंधक शैलेश सिंह को कार्यभार सौंपा गया है।इस अवसर पर शिव कुमार सिंह , राम ध्यान शर्मा, मनीष प्रजापति ,प्रमोद चौरसिया, गुड्डू चौरसिया, मोहन गुप्त, मेदनी कांत मृत्युंजय, अजय मद्धेशिया, बृज भूषण पांडेय , सतीश कुमार मिश्र,पशुपति शुक्ल, बैंक के कर्मचारी गण व अन्य संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
चिऊटहा से संवाददाता अमित यादव की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News