बदहाल सड़कों नलियों को बेहतर बनायेंगे*नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान

चौक(महराजगंज):- विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी में बुनियादी जरूरतों को पूरा करना ग्राम सभा प्रधान की पहली प्राथमिकता है की नाली, सड़क, और पेयजल ,की सुविधाएं पहले दुरस्त होंगें लेकिन इस से पहले कोरोना से ग्रामीणों का बचाव करेंगे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अनिल कुमार जोशी का कहना है कि गांव के बदहाल रास्तों सुदृढ़ करना है गांव की चतरिग्रस्त नालियों की मरम्मत करा कर गांव में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है लोगों को मास्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है गांव में स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता का समुचित व्यवस्था करना उन का उद्देश्य है उन का कहना है कि ग्राम सभा के सभी पत्रों को शौचालय व पेंशन से लाभान्वित किया जायेगा गांव के अधिकतर रास्ते छतिग्रस्त हैं गढ़े होने के कारण बरसात में जल भराव की समस्या रहती है टूटी नालियों की वजह से सड़कों पर गन्दा पानी बहता है जिससे बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है।

चौक संवाददाता-रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …