*नदीगांव सामुदायिक केंद्र मे हुई बैठक*

*कोरोना वेक्सिनेशन के प्रसार प्रचार को लेकर हुई बैठक*

*कोरोना वेक्सिनेशन जरूर कराये-डॉ बी एम खैर*

*जनजागरण के साथ सभी लोग टीकाकरण करवाये-राजेश कुमार विश्वकर्मा*

*कोंच(जालौन)* नदीगांव टाउन एरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में कोविड 19 वेक्सीनेशन प्रोत्साहन बेठक आयोजित की गई इस बेठक की मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बी एम खैर रहे और बेठक की अध्यक्षता तहसील दार राजेश कुमार विश्व कर्मा ने की इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा धिकारी ड़ा बीएम खैर ने कहा कि कोविड 19 को लेकर सभी निगरानी कमेटी सक्रिय हो जिससे लोगो को वेक्सीनेशन सही समय पर हो जिससे बचाव हो सके अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और बचाब के लिये टीकाकरण जरूर कराये उन्होंने कहा जन समुदाय इस कोरोना महामारी से बचाव हेतु तीन उपाय जरूर करें पहला टीकाकरण कर वाये दूसरा सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहे और तीसरा कार्य सभी लोग मास्क लगाकर ही कही निकले उन्होंने सभी से अपील की है कि वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करें इस बेठक में नायब तहसीलदार सजंय कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय बहादुर सचान समाजसेवी जग पाल सिंह यादव नगर पंचायत के लिपिक शिव कुमार पांडेय महावीर गुबरेले पत्रकार ड़ा शुभम मिश्रा पवन झा कृष्ण विहारी गुबरेले उमाकान्त त्रिपाठी माता प्रसाद जरोलिया मोहन लाल राजस्व लेखपाल ड़ा मोहनी डॉ के के भार्गव नदीगांव थाने से सब इंस्पेक्टर सुरेन्द कुमार सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

जिला संवाददाता पवन कुमार राठौर।

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …