व्यापारियो का प्रतिनिधि मंडल ने डीएम को पत्र दिया*

*व्यापारी को दुकाने खोलने को लेकर पत्र सौंपा*

*कोंच(जालौन)* सोमवार को जिला अधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन से उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश के महामंत्री डॉ दिलीप सेठ के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष संतोष गुप्ता जिला महामंत्री राजेंद्र गुप्ता रानू नगर अध्यक्ष कोंच संजय लोहिया नगर अध्यक्ष साजिद खान महामंत्री रंजीत सिंह राजू ने मुलाकात कर एक ज्ञापन जो मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित जिला धिकारी को सौंपा जिसमें मांग की विवाह शादी में उपयोगी जरूरी वस्तुओं की दुकानों को भी दिन में चार घंटे खोलने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है ताकि जिन घरो मे शादी विवाह है उन लोगों की परेशानी दूर हो सके।

जिला प्रभारी जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …