मिठौरा बाजार, महराजगंज-
मंगलवार की रात करीब साढ़े सात बजे क्षेत्राधिकारी सदर केएम प्रसाद, थानाध्यक्ष सिंदुरिया जयशंकर मिश्रा एवं चौकी प्रभारी मिठौरा दुर्गेश कुमार वैश्य मय फोर्स मिठौरा एवं भागाटार चौराहे पर पंचायत चुनाव के मद्देनजर गस्त कर जायजा लिया।
मिठौरा कस्बे में मंगलवार की रात करीब साढ़े सात बजे सीओ सदर केएम प्रसाद, थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्रा एवं मिठौरा चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य मय फोर्स गस्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान जयन्त यादव, शिव कुमार गिरी, दीपक कुमार, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
Check Also
चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त
🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …