UP Panchayat Chunav: महाराजगंज के DM ने किया भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र दौरा, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के दिए निर्देश

नौतनवा(महराजगंज)*उत्तर प्रदेश में अप्रैल महीने में पंचायत चुनाव होने वाले है. पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए आज डीएम और एसपी ने भारत-नेपाल की सोनौली सीमा का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
*उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए आज महाराजगंज डीएम और एसपी ने भारत-नेपाल की सोनौली सीमा का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही भारत और नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों से वार्ता कर सीमा पर आपसी तालमेल के जरिए सुरक्षा व्यवस्था और भी मजबूत करने के निर्देश भी दिए।पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिया।*पंचायत चुनाव को लेकर जहां पूरे प्रदेश में सरगर्मी तेज हो गई है वहीं महराजगंज जिला प्रशासन भी पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर कमर कस ली है. जिसको देखते हुए आज महाराजगंज के डीएम डीएम डॉ. उज्जवल कुमार और एसपी ने भारत नेपाल के सोनौली सीमा का दौरा कर नेपाल और भारत की सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिया।भारत और नेपाल के सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की गई।*वहीं जिलाधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय महत्व रखने वाले सोनौली चौकी जिसका सुंदरीकरण किया गया था उसका उद्घाटन भी किए. जिलाधिकारी ने बताया कि भारत नेपाल की खुली सीमा है इसको देखते हुए पंचायत चुनाव को लेकर कोई खलल ना डालें इसको लेकर भारत और नेपाल के सुरक्षाकर्मियों के साथ बैठक की गई है।*चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराएं।साथ ही साथ दोनों देशों के सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि आपकी सामंजस्य बैठाकर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराएं. पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि महाराजगंज की नेपाल से सटे 82 किलोमीटर की सीमा है उसको देखते हुए  मतदान के 1 दिन पहले ही सीमा पर पब्लिक मोमेंट्स पर रोक लगा दी जाएगी इसको लेकर भी बातचीत की गई है.*

संवादाता-रत्न गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …