शॉर्ट सर्किट के चलते खेत मे लगी आग*

*छह एकड़ फसल जलकर हुई खाक*

*घटना को लेकर ग्रामीणों ने लगाया रोड पर जाम*

*कोंच(जालौन)* ग्राम रूरा निबासी खेत मालिक बृजकिशोर तिवारी उर्फ पुत्र स्व श्रीपाल तिवारी व विमला देवी पति मूलचंद ने दिन मंगलवार के समय करीब एक वजे दिन की है दोनों के मिल कर छह एकड़ खेत मे गेंहूँ की फसल खड़ी थी जिसमें बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी जिस से सम्पूर्ण फसल जलकर नष्ट हो गयी जिसकी सूचना सम्बंधित अधिकारियों एवं तहसील दार एवं थानाध्यक्ष मौके पर अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया बृजकिशोर व विमला देवी ने जली हुई फसल का एस डी एम ने मुआवजा दिलाये जाने की मांग की है आग की इस घटना के विरोध में गांववालों ने जाम लगा दिया जब इस जाम की खबर एसओ रेंडर शैलेन्द्र सिंह को लगी तभी मौके पर गाँव वालो को समझा बुझाकर इस जाम को खुलवाने में कड़ी मशक्कत की है

 

जिला सवांददाता जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …