*पुलिस के नाक के नीचे गांजा की बिक्री जोरों पर*

दुकान से गाजा लेता युवक

कुशीनगर (धनंजय पांडेय)जनपद के नगर के एक वार्ड में पुलिस व आबकारी विभाग की मिली भगत से आज कई दशकों से भांग के लाइसेंस पर गांजा की बिक्री बेख़ौफ़ धड़ल्ले से की जा रही है।
सूत्रों का मानें तो यह अवैध धंधा काफी वर्षों से फल फूल रहा है। नगर पंचायत के वार्ड 17 धर्मशाला ,शुक्र की बाजार रोड जो पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। एक किराने की दुकान की आड़ में बिना डर भय निसंकोच धड़ल्ले से भांग के लाइसेंस पर गांजा बेचा जा रहा है। पहले कुछ वर्षों तक शुक्र की बाजार में एक गुमटी में बेचा जाता था ।यह गांजा बिहार व नेपाल से हर माह तस्कर ला कर कप्तानगंज के इस कारोबारी को देते हैं। इस कार्य के लिए संबंधित विभाग प्रति माह बंधी बधाई रकम लेती है। साथ ही जिले के अधिकारियों की आव-भगत भी खूब की जाती है।इस कारोबारी जहां कप्तानगंज में गांजा बेचता है तो वहीं बोदरवार में भी इसका धंधा खूब जोरों पर है ।
सूत्र बताते हैं कि लॉक डाउन में इस कारोबारी ने खूब कमाई की जहां प्रति पुड़िया गांजा तिगुने दाम पर बेचा तो वहीं शराब की भी चोरी छुपे सरकारी तंत्र की मदद से खूब बिक्री किया।
सबसे बड़ी बात तो यह है कि आम रोड पर यह धंधा जहां हो रहा है। इस रोड से जिले के अधिकांश अधिकारियों का आना जाना प्रति दिन होता है।लेकिन बेख़ौफ़ यह अवैध धंधा जोरों से चल रहा है।इस बावत जब जिले के जिला आबकारी अधिकारी रमेश चंद पांडेय से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कप्तानगंज में एक महिला के नाम से भांग बिक्री की लाइसेंस है जो एक गुमटी में बेचती है। जहां तक गांजा बिक्री की बात है तो यह गलत है अवैध कार्य है।अगर कोई गांजा बेच रहा है तो ,उसे चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी ।

Check Also

व्यापार मंडल की पहल पर प्रमुख ने कराया चौराहे को रोशनी से जगमग।

🔊 Listen to this BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 BPJS88 …