पनियरा(महराजगंज) – सदर तहसील क्षेत्र के पनियरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा अडबडहवा के निवर्तमान ग्राम प्रधान राजेश सिंह से हुई खास बातचीत के कुछ अंश-
1- आप इस बार के आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद के लिए पुनः चुनाव मैदान में खड़े हो रहे हैं तो आप का चुनावी मुद्दा इस बार क्या होगा?
प्रत्युत्तर – इसका जवाब देते हुए राजेश सिंह ने बताया कि पिछले कार्यकाल में जो भी कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा कराऊंगा और जो वृद्ध लोग हैं उन्हें पेंशन दिलाने का कार्य करूंगा जबकि पिछले कार्यकाल में लगभग 160 लोगों को वृद्धा पेंशन योजना से जोड़ चुका हूं और राशन कार्ड को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का प्रयास करूंगा।
2- पिछली बार भी आप इस ग्राम सभा के प्रधान रहे हैं तो गांव के विकास के लिए क्या कुछ किया?
जवाब- निवर्तमान प्रधान राजेश सिंह ने इस प्रश्न के जवाब में बताया कि यह गांव वास्तव में नाली खड़ंजा आरसीसी के साथ-साथ पानी निकासी की समस्या से जूझ रहा था परंतु हमने पिछले कार्यकाल में सभी कार्यों को पूर्ण कराया और आगे भी इस तरह के विकास कार्यों में पूर्ण भागीदारी निभाउँगा।
3. आपके ग्राम सभा में बहुत से सैनिक हैं जो निरंतर देश की सेवा में लगे हुए हैं । उनकी सुविधा के लिए ग्राम प्रधान के तौर पर आप क्या कुछ करेंगे यदि आपको दोबारा मौका मिलता है तो?
जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि जो हमारे देश की सीमाओं पर फौजी तैनात हैं उन लोगों को ग्राम स्तर से दी जाने वाली हर सुविधाएं मुहैया कराएंगे । और राम शब्द चपरासी का एक लड़का एस एस बी में जो है उसके सम्मान में हमने पिछले कार्यकाल में 2.5 मीटर चौड़ा और 70 मीटर लंबा सड़क बनवा कर दिया और कई अन्य फौजी भाइयों की ग्राम सभा स्तर से सड़क आज की व्यवस्था उपलब्ध कराएं हैं और पुनः अगर मुझे मौका मिलता है तो और भी उन्हें सुविधाएं मुहैया कराने का भरपूर प्रयास करेंगे।
आपको बताते चलें निवर्तमान ग्राम प्रधान राजेश सिंह ने बताया कि पूरे गांव और इस क्षेत्र को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सके इसके लिए गांव में जमीन उपलब्ध कराकर विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराने के लिए सांसद व विधायक से अपील करके विद्युत उप केंद्र लगवाया । गांव का प्रधान बनते ही पहले बजट से 160 मीटर नाली का निर्माण कराया जो रघु के घर से ताल तक गई है जहां बरसात में लोगों को कीचड़ की वजह से बार बार गिरकर चोटें आ जाया करती थी ।
गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने पिछले कार्यकाल में बहुत अच्छा कार्य किया है और इनको ही हम लोग पुनः मौका देंगे । और जो भी कार्य आधे अधूरे रह गए हैं उन्हें पूरा कराने के लिए इनको एक बार फिर हम लोग मौका देंगे । और इस गांव को आदर्श बनवाने में हम लोग अपनी पूर्ण भूमिका में रहेंगे और इनके साथ रहेंगे। पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट