महाराजगंज, ठूठीबारी। कोतवाली क्षेत्र मरचहवॉ एक पुलिया के पास गश्त करते समय करीब 7:30 बजे पुलिस प्रशासन की टीम ने गाजा के साथ तस्कर को धर दबोचा तस्कर का पहचान अनिल साहनी पुत्र विजय साहनी ग्राम भरवलिया (छोटका टोला)पोस्ट ठूठीबारि का निवासी है।
गिरफ्तार करने वाली टीम (1)उपनिरीक्षक अरुण कुमार दुबे हेड (2)कांस्टेबल देव कुमार पांडे
(3) कांस्टेबल सुनील कुमार
बाबत कोतवाली प्रभारी का कहना है कि तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
संवददाता। महेश रौनियर की रिपोर्ट ठूठीबारि