*चौकी प्रभारी पर हमले के आरोपी को सिंदुरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया।*

सिंदुरिया(महराजगंज) शुक्रवार की रात को चौकी प्रभारी चिउटहा दिनेश कुमार के आवास पर में घुसे व्यक्ति ने चौकी प्रभारी पर जानलेवा हमला घायल कर फरार हो गया था जिसका सिंदुरिया थाने की पुलिस दो दिनों से तलाश कर रही थी।रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थानाध्यक्ष जय शंकर मिश्र उ0नि0 ओमप्रकाश गुप्ता हे0का0 राजेन्द्र यादव हे0का0 चंद्रभूषण तिवारी का0 हरिओम यादव के गस्त के दौरान अभि0राकेश कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र नरेंद्र विश्वकर्मा निवासी वार्ड नंबर 9 गजरु तोला निकट हनुमान मंदिर सिसवा बाजार थाना कोठी भार जनपद महाराजगंज घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड व एक आदत तमंचा नाजायज व एक कारतूस के साथ लक्ष्मीपुर एकदंगा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिंदुरिया जय शंकर मिश्र का कहना है हमला करने वाले अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ विट्टू पर मुकदमा अपराध संख्या 15/21 धारा 147 148 352 452 333 353 307 506 504 भादवी 7 cla act व 3(2)(5 )के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …