मिठौरा, महराजगंज। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डॉ अम्बेडकर स्मारक एवं श्रीमती राजकिशोरी देवी महिला महाविद्यालय मिठौरा बाजार के छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम के दिन महाविद्यालय के प्रबंधक अमरेन्द्र मणि पाण्डेय ने हरी झंडी दिखा कर महिला जागरूकता रैली को रवाना किया तथा स्वयं सेविकाओं ने महिलाओं को उनके अधिकारो के बारे में बताया,इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमरेन्द्र मणि पाण्डेय श्री बुधेन्द्र जनता इण्टर कॉलेज मिठौरा महराजगंज द्वारा स्वयं सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहे कि लड़कियां आजकल अत्यधिक सफलता प्राप्त कर रही हैं। इन्हें हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ते हुए देखा रहे है। विभिन्न परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट में लड़कियां तेजी से आगे बढ़ रही हैं। किसी समय इन्हें कमजोर समझा जाता था, किंतु इन्होंने अपनी मेहनत और मेधा शक्ति के बल पर हर क्षेत्र में प्रवीणता अर्जित कर ली है। इनकी इस प्रतिभा का सम्मान किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अशोक कुमार कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार पाल,प्रिया सचान,मानवेन्द्र तिवारी, सिंधु, अमेरिका यादव, अरविन्द कुमार गुप्त, मानवेन्द्र निषाद आदि उपस्थित रहे।
Check Also
सड़क हादसे में बागापार के एक युवक की मौत, तीन घायल
🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदुआ बाजार स्थित …