*निचलौल क्षेत्र के खोन्हौली गांव में अजीब दास्तान, निर्वतमान प्रधान को चुनाव लड़ाने हेतू ग्रामीणों ने किया प्रर्दशन*

निचलौल, महराजगंज। जिले के विकास खण्ड निचलौल के ग्राम सभा खोन्हौली में पंचायत चुनाव को लेकर अजीबो- गरीब मामला प्रकाश मे आया है। ग्राम सभा खोन्हौली के निवर्तमान ग्राम प्रधान रहे गौरीशंकर गुप्ता इस बार पर प्रधानी चुनाव में नही खड़े हो रहे थे, इसकी जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुआ तो सैकड़ो की संख्या मे ग्राम सभा खोन्हौली के लोग निवर्तमान ग्राम प्रधान गौरीशंकर गुप्ता के शोरूम जी०, एस०गुडबिल फर्निचर हाउस बैकुंठपुर महराजगंज पहुँच कर ग्राम प्रधान रहे गौरीशंकर गुप्ता को सैकड़ो ग्रामीणों पुनः ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ने के लिए आग्रह करने लगे कि आप एक बार पुनः प्रधानी का चुनाव लड़े , लेकिन गौरीशंकर गुप्ता चुनाव लड़ने से मना करने लगे, इस बात को सुन सभी लोग धरना प्रदर्शन करने लगे, प्रदर्शन कर्ता अपने साथ गैस चूल्हा, हंडा, बर्तन पत्तल, गिलास लेकर पहुँचे थे और वही चाय बनाना शुरू कर दिया । ग्राम प्रधान गौरीशंकर गुप्ता ने देखा कि ग्रामीण मानने वाले नही है। और बार – बार आग्रह कर रहे है तो इस पर गौरी शंकर गुप्ता ने कहा कि हम इस शर्त पर चुनाव लडूंगा की आप लोग दस लोगो की कमेटी बनाये जो विकास कार्यो की देख – रेख करेंगे जिस पर सभी लोगो ने कहा कि यह उत्तम कार्य है कि कमेटी विकास कार्यो की देख रेख करेगा और हम सभी लोग आप के इस शर्त को मानने के लिए तैयार है। लेकिन आप प्रधानी का चुनाव लड़िए आखिर कर अंत मे ग्रामीणों ने गौरीशंकर गुप्ता को पुनः प्रधानी चुनाव लड़ने के लिए मना लिया। इस दौरान अंबरिश पासवान, ऋषिकेश यादव, लक्ष्मण गौड़, शादिक अली, झिनकू गुप्ता, मुस्तकिम अंसारी, प्रमोद कसौधन, बबलू गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, विद्यासागर, रामककोमल , फूलकुमारी, मीना देवी, सुनीता, माया देवी, कांति देवी, सावित्री, आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।

सुरज मद्धेशिया निचलौल की रिपोर्ट

Check Also

बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन

🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …