संवाददाता मिठौरा, महराजगंज- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मिठौरा ब्लाक के ग्राम पंचायत बरवां सोनिया में नारी सशक्तिकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रामनेवास यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख रणजीत बहादुर सिंह एवं अमरेंद्र मणि रहे। कार्यक्रम का संचालन समूह सखी निधी पांडेय ने किया।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि महिलाओं, बेटियों और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रयास को अभियान से जोड़ा गया है। सरकार का एक प्रयास है कि समूह से जुड़कर महिलाएं स्वालंबी बने। पूर्व प्रमुख रणजीत बहादुर सिंह ने कहा कि नारी ‘शक्ति’ की प्रतीक है। हमारी सनातन परंपरा में नारी पूज्यनीय है। महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा एव सम्मान की शुरुआत घर से होने पर जोर देते हुए पूर्व प्रमुख अमरेंद्र मणि ने कहा कि बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं है, कोख में बेटियों की हत्या और बाल विवाह की सार्वजनिक रूप से निंदा होनी चहिए तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे प्रयासों के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार पूरी मजबूती से बेटियों के उत्थान के लिए से संकल्पित है। भाजपा अध्यक्ष दीपक पांडेय ने कहा कि महिलाएं अपने खिलाफ होने वाली हिंसा या अपराध की शिकायत टोलफ्री नंबर जरूर करें, आपके सामने 1090, 1070, 189, 112 जैसी तमाम विकल्प हर समय उपलब्ध हैं। शिकायत के बाद तत्काल पुलिस या अन्य विभाग त्वरित कार्रवाई करेगा।
इस अवसर पर शैलेष पांडेय, भगवंत शास्त्री, अवधेश पांडेय, दिलीप मणि पांडेय, इसरावती देवी, मोजीमा, मुअला देवी, शांति देवी, पुष्पा देवी, अर्चना पटेल, मंजू देवी, रीना पांडेय, तजरुन निशा आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
बजाज सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 सीसी का उद्घाटन
🔊 Listen to this महराजगंज:-जायसवाल मोटर्स निचलौल शोरूम में वर्ल्ड की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम …