*सीएमओ, डीआईओ, सीएमएस सहित 2517लोगों को लगा कोविड का टीका*

21 अस्पतालों के 32 बूथों पर लगा कोविड का टीका


कुशीनगर(धनंजय पांडेय) जनपद के 21 अस्पतालों के 32 बूथों पर गुरुवार को कोविड का टीका लगाया गया । टीकाकरण कराने वाले लाभार्थियों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नरेन्द्र गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. संजय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. बजरंगी तथा यूएनडीपी के जिला कोल्ड सत्यप्रकाश द्विवेदी सहित 2517 लाभार्थियों के नाम हैं। इनमें 1971 महिलाएं और 546 पुरुष शामिल हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.संजय गुप्ता जी शे बताया कि 28 जनवरी को 3740 लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।टीका लगवाने वाले लाभार्थियों को सन्देश भेजा गया था। बूथों पर लाभार्थियों की ड्यू लिस्ट भी भेज दी गयी थी। अस्पतालों पर कोविड का टीका भी भेजवा दिया गया था। टीका लगवाने वाले सीएमओ डाॅ नरेन्द्र गुप्ता, एसीएमओ डाॅ संजय गुप्ता तथा यूएनडीपी के जिला कोल्ड सत्यप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि टीका लगने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। करीब आधे घंटे तक आब्जर्वेशन रूम में रहा, वहां भी किसी प्रकार से दिक्कत नहीं महसूस हुई। वह सामान्य स्थिति में रूटीप काम भी कर रहे है। कोविड की समस्या का समाधान निकल आया है, सभी को टीका लगवा लेना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि बीते 22 जनवरी को 15 अस्पतालों के 24 बूथों पर कुल 1264 लाभार्थियों को ( 928 महिला और 338 पुरुष) कोविड का टीका लगा था, मगर किसी को प्रतिकूल प्रभाव की खबर नहीं मिली थी।
उन्होंने कहा कि 28 जनवरी को जिन 21 अस्पतालों पर कोविड का टीका लगाया गया उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फाजिलनगर, नेबुआ नौरंगिया, रामकोला,विशुनपुरा, मोतीचक, कप्तानगंज, दुदही, देवतहा( सुकरौली) तमकूही, खड्डा,तरयासुजान, कसया, कुबेरनाथ, हाटा, अर्बन पीएचसी पडरौना, पुरुष नेत्र अस्पताल
पडरौना, पीपीसी पडरौना, जिला अस्पताल रबिन्द्र नगर पडरौना, इंडियाना हास्पीटल फाजिल नगर,बालाजी हास्पीटल फाजिल नगर,पावानगर हास्पीटल फाजिल नगर के नाम हैं।
—–

29 को लगेगा 3336 लाभार्थियों को टीका

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ संजय गुप्ता ने बताया कि 29 जनवरी को भी उपरोक्त 21 अस्पतालों के सभी 30 बूथों पर 3336 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

यूएनडीपी के जिला कोल्ड चेन मैनेजर सत्यप्रकाश द्विवेदी ने ने बताया कि 28 जनवरी को जिन 3740 लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए उन्हें कोविन पोर्टल के माध्यम से एसएमएस भेजा गया था सभी बूथों पर ड्यूलिस्ट भी भेज दी गयी थी।
श्री द्विवेदी ने कहा कि 29 जनवरी को जिन 3336 लाभार्थियों को कोविड का टीका लगेगा उन सभी लाभार्थियों को कोविन पोर्टल के माध्यम से संदेश भेज दिया गया है। बूथों पर ड्यूलिस्ट भी भेज दी गयी हैं।

Check Also

मुंबई से घर लौट रहे युवक का रेलवे ट्रैक पर मिला शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा बरवा राजा बरईपट्टी गांव के …