*आपसी सौहार्द से चुनाव मे ले हिस्सा- एसओ निचलौल*

मिठौरा।पंचायत चुनाव के लेकर महराजगंज एसपी प्रदीप गुप्ता के आदेश पर आवश्यक बैठक ग्राम सभा मिठौरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यकम के मुख्य अतिथि निचलौल थाना प्रभारी निर्भय सिंह व मिठौरा चौकी प्रभारी दुर्गेश कुमार वैश्य उपस्थित रहे। आगामी पंचायत चुनाव को मद्देनजर देखते हुए मिठौरा ग्राम सभा के पंचायत प्रत्याशी एवं जनता के समक्ष  आपसी सौहार्द के साथ चुनाव में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। जिसमे आगामी पंचायत चुनाव में किसी प्रकार का मतभेद किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, ना ही सोसल मीडिया के द्वारा किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा कमेंट किया जाए। जिससे कोई विवाद हो इसको ध्यान में रखा जाए। इस अवसर पर दिलीप कुमार पाण्डेय बी डी सी, विशाल निगम, सचिन गुप्त, मधुसूदन निगम, सब्बीर अहमद, सत्यप्रकाश निगम, ब्रजेश निगम, करूणेश गुप्त, राधेश्याम गुप्त, विनोद वर्मा, शाकिर अली, नसीर, राकेश साहनी आदि ग्रामीण मजूद रहें।

*मिठौरा संवाददाता रंजीत गुप्त*

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …