*ग्राम विकास अधिकारी ने मारपीट व सरकारी कार्यो में बाधा उत्पन्न करने को लेकर किया शिकायत*

संवाददाता मिठौरा, महराजगंज।निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिठौरा के ग्राम विकास अधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली निचलौल को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न एवं मारपीट करने का कुछ लोगों पर आरोप लगा कार्रवाई करने की मांग किया है। ग्राम विकास अधिकारी नागेंद्र पांडेय ने प्रार्थना पत्र में बताया कि मिठौरा कुछ निवासी ने हो रहे इंटरलाकिंग कार्य को दबंगई करते रोक दिया। ईंट उखाड़ एवं सीमेंट को फेक दिया एवं मजदूरों और मुझसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट करने लगे। किसी तरह भाग कर जान बचाया।

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …