*फरेंदा विधायक और नगर अध्यक्ष पहुंचे घायल पत्रकार को देखने*


महराजगंज/फरेन्दा- पिछले दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के फरेंदा आगमन पर पत्रकार सुनील पांडे कम्हरिया निवासी खबर कवरेज करने गए थे उस दौरान उन्हें चोट लग गई बाद में पता चला कि उनका पैर फैक्चर हो गया है जब यह बात पता चली तो फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह और नगर अध्यक्ष राजेश जायसवाल घायल पत्रकार को देखने पहुँच गए और जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की! इस मौके पर तमाम पत्रकारों ने भी पहुंच कर हाल चाल जाना एवं जल्द से जल्द उनके स्वस्थ होने की कामना की!

संवाददाता सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

नगर पंचायत चौक में दीपावली पर कर्मचारियों को बांटी गई मिठाई

🔊 Listen to this महराजगंज। दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पंचायत चौक में कर्मचारियों …