*रोजगार मेला में उमड़ा बेरोजगारों का भीड़*

महराजगंज।मिठौरा क्षेत्र अंतर्गत मिठौरा ब्लाक में आज 07/01/ 2021 को बेरोजगार मेले में एस आई एस सिक्योरिटी कंपनी के अधिकारी करुणाकर त्रिपाठी ने बताया कि लगभग 50 युवा इकट्ठा हुए जिसमें 20 युवाओं का चयन हुआ करुणाकर त्रिपाठी ने बताया कि इस 30 लोगों का फिटनेस सही न होने से रिजेक्ट किया गया और 20 लोगों का फिटनेस सही पाया गया तो उनका चयन किया गया रोजगार मिलने से इन 20 युवाओं का बेरोजगारी दूर हुआ जिससे एक नई मार्ग मिलने से युवााा ने खुशी व्यक्त की।

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …