Breaking News

*गन्ने से भरी ओवरलोडेड ट्रैक्टर-ट्राली किस तरह घुसी नाली में*


महराजगंज | निचलौल ठूठीबारी मार्ग स्थित सिरौली गांव के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर नाले में चली गई ग इस हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जाता है कि ओवरलोडिंग के कारण ट्रैक्टर ट्राली हादसे का शिकार बनी।
ओवरलोडिंग के कारण हुआ हादसा
ग्रामीणों की मदद से घायल चालक को इलाज के लिए निचलौल स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है, जहां उसका इला चल रहा है।

संवददाता। महेश रौनियार की रिपोर्ट
ठूठीबारि

Check Also

खर्चौली की साधन सहकारी समिति में यूरिया वितरण में अनियमितता, किसान परेशान

🔊 Listen to this निचलौल(महाराजगंज) निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत खर्चौली स्थित साधन सहकारी …

07:57