*गिरजेश उपाध्याय बने फरेन्दा कोतवाल*

महाराजगंज/फरेंदा- गिरजेश उपाध्याय को फरेंदा पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने खाली चल रहे फरेंदा थाने पर नये प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनाती कर दिया है एक बार फिर पुलिस अधीक्षक ने गिरिजेश उपाध्याय पर नये तैनाती देकर उनपर विश्वास जताया है।बताते चले कि गिरिजेश उपाध्याय इसके पहले पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहें।गिरिजेश उपाध्याय का कहना है कि जिस विश्वास पर हमें फरेंदा थाने की कमान सौंपी गई है हम उस विश्वास पर खरा उतरने का काम करेंगे हमारा मकसद अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाना तथा थाने पर आए फरियादियों को प्राथमिकता से उनका काम करना है।
संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …