ग्राम प्रधान ने दिव्यांगों के लिये समर्पित किया सामुदायिक शौचालय

सिंदुरिया(महराजगंज):-विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पचमा में दिव्यांग महिला पुरुषों के लिये बना शौचालय मिठौरा ब्लाक क्षेत्र में एक मिसाल कायम किया हुआ है।ग्राम प्रधान नसरुद्दीन की कुछ अलग करने की सोच के कारण ही पचमा यह शौचालय आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।शौचालय के बाहर चारो तरफ से बाउंड्री वाल लगा है।जिसे फूल पत्तियों में रंगा गया है।महिला एवं पुरुषों को शौचालय के लिये जाने के लिये बीच मे दीवार लगी हुई है।दिवाल के बाहर एक तरफ एक कदम स्वच्छता की ओर लिखा है तो दूसरी तरफ स्वच्छ रहे स्वस्थ्य रहे लिखा है। दोनों तरफ लोहे के फाटक लगे है।अंदर प्रवेश करने पर शौचालय के ऊपर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी की तश्वीर लगी है। सबसे ऊपर स्वच्छ भारत मिशन लिखा है।मोटे अक्षरों में सामुदायिक शौचालय आदर्श ग्राम पचमा लिखा है।तिरंगे रंग में रंगे झंडे के बीच मे स्वच्छ लिखा है। अंदर प्रवेश करने पर महिला एवं पुरुष शौचालय में तीन मूत्रालय बनाये गये है।जिसमे नीचे से ऊपर तक टायल्स लगे हुये है।शौचालय कक्ष के बाहर दूसरे कक्ष में एक एक शीशा लगा हुआ है।हाथ धुलने के लिये नीचे बेसमेंट लगा हुआ है।दिव्यांगों को नहाने के लिये दूसरे कक्ष में शावर लगा हुआ है। शौचालय कक्ष में प्रवेश करने पर महिला दिव्यांगों के लिये इंग्लिश शौचालय शीट लगा है तो पुरुष दिव्यांगों के लिये साधारण शीट लगा हुआ है।अंदर से बाहर तक दिवालो के नीचे तीन फीट तक टायल्स लगा हुआ है। शौचालय के अंदर दिवाल पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा लिखा है,दूसरी तरफ हम दो हमारे दो का नारा लिखा है।नीचे फर्स पक्का निर्माण किया गया है।ग्राम प्रधान नसरुद्दीन ने बताया चार लाख पचार हजार रुपये शौचालय के लिये आये थे लेकिन लेकिन कुछ नया कर गुजरने की सोच ने पांच लाख अस्सी हजार रुपये शौचालय में लगा डाले।ग्राम सभा ग्रामीण ग्राम प्रधान द्वारा किये गये कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे है।ग्राम प्रधान का कहना है शौचालय का लोकार्पण जिलाधिकारी महोदय या सांसद से कराना चाहते है।लेकिन अभी तक समय नही मिलने के कारण शौचालय नही हो पाया।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है ग्राम पंचायत हित मे ग्राम प्रधान द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है।

 

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा -रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

आरबीएस के टीम के सदस्य कर रहे ओपीडी

🔊 Listen to this महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आरबीएसके टीम द्वारा विद्यालय व आंगनबाड़ी …