*कोल्हुई में मास्क और सोशल डिस्टेंसिग के साथ आर. पी. एल की परीक्षा सम्पन्न हुआ*

फरेन्दा.महराजगंज। आर. पी. स्किल ट्रेनिंग सेंटर बड़गो चौराहा थाना कोल्हुई में सेंटर संचालक रामफल गुप्ता द्वारा आयोजित कार्यक्रम में परीक्षक अनुज त्यागी जी सभी छात्रों का RPL का आनलाइन परीक्षा और मौखिक परीक्षा दोनों सम्पन्न कराये ! RPL प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का शाखा है जो कि CSC के द्वारा संचालित किया गया है ! इसमें इण्टरमीडिएट पास छात्रों को 10 दिन तक सेन्टर पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है जो कि पूर्णतः नि:शुल्क है
सेंटर संचालक रामफल गुप्ता जी ने बताया कि यह परीक्षा युवा पीढ़ी के लिए एक उपहार है इसमें उत्तीर्ण होने पर छात्रों को (PMKVY) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का सर्टिफिकेट मिलेगा तथा DBT के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा छात्रों के बैंक खाते में 500 – 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि भी आएगी!
रामफल गुप्ता ने कहा इस योजना के तहत 50 छात्रों ने भाग लिया है, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं! और जल्द ही अगले बैच के लिए भी योजना बना रहे हैं!

संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया की रिपोर्ट

Check Also

फर्जी भुगतान के चक्कर में 20 दिनों से लग रहा हाजिरी

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)जिम्मेदार मनरेगा धनराशि का दुरुपयोग करने के लिए हर जतन कर …