*निचलौल.महराजगंज।* मिलाद अन-नबी / ईद-ए-मिलाद को मद्देनजर देखते हुए आज निचलौल थाना परिसर में निचलौल एसडीएम रामसजीवन मौर्य, निचलौल सीओ देवेन्द्र मिश्रा, निचलौल थाना प्रभारी निर्भय सिंह, कोठीभार थाना प्रभारी अजित यादव एवं ठूठीवारी कोतवाली प्रभारी अमरजीत यादव के निर्देश में पीस कमेटी की बैठक सम्पन हुई। बैठक में अपने परम्परागत रिवाजो को अपने मस्जिद एवं घर पर ही मानने का आदेश दिया गया। एवं किसी भी प्रकार का जुलूस नही निकलने का भी सख्त आदेश दिया गया। निचलौल एसडीएम रामसजीवन मौर्य, ने कहाँ की मिलाद अन-नबी / ईद-ए-मिलाद का त्योहार अपने मस्जिद में सोशल डिस्टनसिंग के साथ नवाज अदा करें एवं अपने घरों पर ही मनाये। अगर किसी प्रकार का आदेशो का पालन नही किया जाता हैं तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही किया जायेगा।
Check Also
नगर पंचायत चौक में दीपावली पर कर्मचारियों को बांटी गई मिठाई
🔊 Listen to this महराजगंज। दीपावली के शुभ अवसर पर नगर पंचायत चौक में कर्मचारियों …