मुण्डन संस्कार से वापस घर लौट रहे दर्जनों लोग टैक्टर ट्राली पलटने से घायल,एक 12 वार्षिक बालक की मौत

सिंदूरिया(महराजगंज):- चौक थाना क्षेत्र ग्राम सभा मधुबनी गांव के दक्षिण खलिहान में स्थित ट्रांसफार्मर के बगल में मुर्गी फार्म के पास धान के खेत मे ट्रैक्टर ट्राली पलटने से बालिका का मुंडन संस्कार कर घर वापस लौट रहे दर्जनो महिलाएं दब गई। बारह वर्षीय बालक की घटना स्थल पर मौत हो गयी। घटना स्थल पर चौक थाना प्रभारी अरुण कुमार दुबे पहुंच सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिठौरा ले जाया गया। कुछ घायलों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ सभी का इलाज चल रहा है। चौक थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मधुबनी के बेलवा टोला निवासी विद्या सागर की पुत्री गरिमा का शुक्रवार को मुंडन संस्कार था। ट्रेक्टर-ट्राली पर टोले की दर्जनो महिलाओं, रिस्तेदारो के साथ ग्राम सभा मधुबनी बड़े टोले पर स्थित पोखरे के पास प्राचीन शिव मंदिर पर मुंडन संस्कार कर सभी लोग धर्मिक गीत गाते हुये अपने घर जा रही थी। अभी मधुबनी बड़े ग्राम सभा से दक्षिण ट्रांसफर से सटे मुर्गी पालन के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर पलट गई। ट्राली में बैठी सभी महिलाएं दब गयी। अचानक ट्राली पलटने से चारो तरफ कोहराम मच गया। ट्रैक्टर चालक सूरज मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को बाहर निकाला गया। राम भवन के पुत्र अमन(12) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।लीलावती(60), पुष्पा(60), जड़ावती(55), सीमा(12), दुर्गावती(20), हेमलता(22), मोहित(12), नंदनी(12), सीमा(25), श्याम दुलारी(60), )सहित एक दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गयी। चारो तरफ घायल ही घायल नजर आ रहे थे।अमन, अपने माता-पिता का एकलौता सन्तान था।थाना प्रभारी चौक अरुण कुमार दूबे का कहना है लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …