कंपायन से धान काटते समय खेत मे मिला आजगर*

गडौरा(महराजगंज) ठुठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लोहरौली कंपायन से खेत मे धान काटते समय अचानक चालक को एक विशाल अजगर , दिखाई दिया पश्चात, चालक ने तुरंग गाड़ी रोक कर गाव वालो को सुचित किया इसके। बाद गाव वाले ने वन विभाग को जानकारी दी और वन विभाग कि टीम के शकुशल अजगर का रेस्कू किया और उसे पकड़ कर जगंल मे छोड़ने के लिएए ले गये । वन भिभाग के अधिकारी अमजद खान का कहना है कि जंगल के अगल बगल गांव में अक्सर पाय जाते है ये जो सर्प है । बहुत खतरनाक होते है इनसे सावधान रहे और कोई भी सर्प मील तो हमें जल्द से जल्द सूचना करे।

गडौरा बाजार से संवददाता- द्रुबिजय पटेल के साथ महेश रौनियार की रीपोर्ट

Check Also

छात्रा दिशा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष — ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत अनोखी पहल

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत सिंदुरिया थाने में …