ग्राम रोजगार सेवक का आकस्मिक-निधन

सिंदूरिया(महराजगंज):-विकास खंड सदर के ग्राम पंचायत भिसवा के ग्राम रोजगार सेवक धर्मकृति 35 वर्ष का मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई मौत की सूचना मिलते ही सदर ब्लाक के ग्राम रोजगार सेवकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी विगत दो माह में जिले में तीन ग्राम रोजगार सेवकों का मौत हो चुका है जिससे इन रोजगार सेवकों के परिवार की स्थिति काफी दयनिय हो गयी है शासन स्तर से इन परिवारों के सदस्यों को भी सहयोग नहीं मिला मृतक ग्राम रोजगार सेवक धर्मकृति का दाह-संस्कार शिकारपुर नहर पर किया गया इस दौरान जिला अध्यक्ष ब्रह्मानंद ब्लाक अध्यक्ष सदर ओमप्रकाश आर्य ब्लाक अध्यक्ष मिठौरा राम आशीष पटेल, धर्मेन्द्र कुमार, जितेंद्र कुमार चौहान,संतोष कुमार , अरविंद कुमार,सहित जिले के तमाम ग्राम रोजगार सेवक उनके अंतिम यात्रा में मौजूद रहे।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

चौकी के सामने से हो रहा चावल की तस्करी प्रशासन पस्त 

🔊 Listen to this   निचलौल(महराजगंज)भारत नेपाल सीमा पर दिन के के उजाले में तस्करी …