*भैररही नदी में तैरती हुई मिली एक लावारिस युवक की श

गडौर बाजार (महराजगंज ) ठूठीबारी कोतवाली के समीप चंदन नदी के पास एक लावारिस सव तैरता हुआ दिखा लोगों ने देखा सव को निकालने की कोशिश करते करते करीब 2 किलोमीटर चले गए रामनगर ग्राम टोला बेरियहवा के पास कुछ मछुआरे मछली मार रहे थे तभी अचानक सव को देख कर घबरा गए वही पर कुछ बुजुर्ग भी मछली मार रहे थे जो देखे तो लाश को निकालने की कोशिश करने लगे एक लड़का जो मछली मार रहा था केसरीनंदन पांडेय पुत्र हरिराम पांडेय उम्र 18 साल और रामबृक्ष पुत्र गोमल प्रजापति उम्र 65साल ने नदी में छलांग लगा दी और सव को बाहर निकाला गया यही इमरान साह ने ठूठीबारी कोतवाली पुलिस को सूचना दिया ठूठीबारी कोतवाली अपनी टीम के साथ पहुंची सव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया।कोतवाली प्रभारी अजित कुमार का कहना है कि सव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी

गडौरा बाजार से संवददाता – महेश रौनियार की रिपोर्ट

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …