पनियरा नहर चौराहे पर स्थित एक मकान से नगदी सहित जेवरात चोरी

पनियरा(महराजगंज):-स्थानीय थाना क्षेत्र पनियरा के नहर चौराहा पर रिथत एक मोटर मैकेनिक के मकान मे शाम को आजत चोरों दारा नगदी सहित सोने के आभूषण किया चोरी बताते चाले कि पनियरा नहर चौराहा के पास सनौवर पुत्र निजामुद्दीन के मकान मे ही अपनी मोटर मकैनिक कि दुकान संचालित करते थें 15 सितम्बर की शाम को आपने परिवार सहित परतावल अपने रिश्तेदार के घर गया थे उक्त समय वह आपनी दुकान अपने कार्यकर्ताओं को सौंप कर गये थे। रात को जब वह वापस अपने मकान मे आये तो देखो कि ऊपर का जगला टूटी हुई थीं जब वे आपने सामान देखो तो उसमें रखा 15000 नगद व लगभग 70000 के आभूषण गायब मिला काफी पायस करने के बाबजूद भी सामान का कोई पता नही चल पाया उसके उपरांत  पनियरा थाने मे लिखित तहरीर देकर कार्यवाही कि मांग कि है

पनियरा संवाददाता :-राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

निजी अस्पतालों की ओर धकेली जा रहीं गर्भवती महिलाएँ

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निचलौल में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पताल में …