
चौक छेत्र के ग्राम सभा केवलापुर में पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नित्या नंद जी फारेस्टर दक्षिणी रेंज चौक महराजगंज ने बंजारा तालाब केवलापुर कला के पंचायत भवन पर पौधरोपण कर के कार्यक्रम की शुरुवात किए।
मुख्य अतिथि नित्यानंद जी पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के पौधरोपण के प्रयास को सराहा और ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने और उसे बचाने की लोगों को सलाह दी
विशिष्ट अतिथि जितेंद्र जायसवाल प्रतिनिधि ग्राम प्रधान केवलापुर कला ने पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के सभी सदस्यों के साथ मिलकर ग्राम वासियों को पर्यावरण सुरक्षित रखने एवं पौधों के रखरखाव के लिए शपथ दिलाई पर्यावरण संरक्षण के अध्यक्ष सर्वेश मिश्रा जी ने उपस्थित अतिथियों एवं ग्राम वासियों को आभार व्यक्त किया
अनवरत रविवार के कार्यक्रम को आगे ले जाने के क्रम में आज पीपल,बरगद,पाकड़ को एक साथ मुख्य अतिथि सत्यानंद जी एवं सर्वेश मिश्र ने रोपित कर केवलापुर कला मे शुरू हुआ पौधा रोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया इसके साथ ही उपस्थित सभी ने पौधा रोपण किया इसमें मुख्य रूप से सुधीर जायसवाल ,मो०जियाउल हक , मनोज पाठक, दीपक कुमार ,शशिकांत यादव ,विश्वामित्र त्रिपाठी,शिव मूर्ति राव,स्वतंत्रदीप शर्मा,रंजीत यादव,सोहन प्रसाद,नूरे आलम,अनुपम जैसवाल,राकेश जैसवाल,अभिमन्यु ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये|
*संवाददाता रईश आलम की रिपोर्ट*
Star Public News Online Latest News