युवक से बदमाशों ने बाइक और रुपये लूटे

सिंदुरिया(महराजगंज):-सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के मुंडेरा कला निवासी रमेश यादव शनिवार की रात ग्यारह बजे बड़हरामीर से बौलिया राजा जाने वाली सड़क मार्ग से शनिवार की रात ग्यारह बजे अपने घर जा रहा था अभी वह बड़हरामीर सिवान में पहुंचा ही था तभी पैदल सवार दो अज्ञात बदमासों बाइक सवार को रोक कर कट्टे की बट से मारकर घायल कर दिया।पास में पड़े ईट से पेट एवं सिर पर प्रहार कर अधमरा कर किया। रमेश को मरा हुआ जानकर जेब मे रखी दो हजार रुपये एवं स्प्लेंडर बाइक लेकर आसानी से फरार हुये।होश आने पर किसी तरह रमेश यादव अपने घर पहुंचा।अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की घटना का तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की।चौकी प्रभारी सिंदुरिया गंगा राम यादव का कहना तहरीर मिली है अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

रामपुर बुजुर्ग-कटहरा सड़क निर्माण की विधायक ने रखी आधारशिला

🔊 Listen to this क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है हमारी सरकार: विधायक झनझनपुर …