ठूठीबारी (महराजगंज):-स्काउड गाइड के छात्रों ने ठूठीबारी तिराहे पे भूमि पूजन के अवसर पे दिप जलाकर ख़ुशी को इजहार करते हुए सभी लोगों के साथ मिठाई बाट के ख़ुशी इज़हार किया और5 अगस्त दिन बुधवार को जन्मभूमि में मन्दिर के शिलान्यास के ऐतिहासिक क्षण में भारत के प्रत्येक नागरिक अत्यंत गौरव महसूस कर रहा है । इस दौरान सुनील चौधरी , सेराज अली व अन्य लोग मौजूद रहे ।5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के तत्वावधान में किया गया । जो वर्षो से भक्तो को अच्छे दिन का इंतजार था । जो लोगो मे बहुत खुशी उत्साह के साथ जय श्री राम जय श्री राम जयकारा लगाते हुए दिप जलाई । जिसमे स्काउट्स गाइड्स के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर दिप कार्यक्रम को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर लोगो मे खुशी जताई।
ठूठीबारी सवांददाता-श्याम निगम की रिपोर्ट