
नई दिल्ली। भारत मे 500 वर्षो से कोर्ट में चले रहें मामले को कोर्ट द्वारा हरि झण्डी मिलने के बाद हिन्दुयों की आस्था का प्रतीक भगवान राम की नगरी में भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राम जन्मभूमि की नींव रखेंगे। आज 12:15:15 बजे चाँदी के ईंट से अयोध्या राम मन्दिर की आगाज होगा। वही पीएम मोदी नीव रखने से पहले ‘परिजता’ पौधे को लगाकर करेंगे भूमि पूजन। इस शुभ अवसर को देख देश में दीपावली जैसा माहौल बना हुआ है।
Star Public News Online Latest News