(ठूठीबारी महराजगंज)
स्काउड गाइड के बच्चों ने गावो में जाकर राखी बधवाई औऱ उन लोगो को राखी का मतलब बताया और कहा ये स्काउड गाइड आप का भाई है और एक बिस्वस्निय हैऔर स्काउड गाइड के बच्चों ने कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे को जागरूक किया और बताया कि कोरोना वॉरस कैसे बचें उन्होंने बताया कि आप लोग माक्स का प्रयोग करे और साबुन से से 5 मिनट तक हाथ धोये और एक दूसरे से दूरी बनाये रखे और किसी प्रकार का बीमारी हो उसे तुरन्त डॉक्टर को दिखाये और बीमारी से बचे और दूसरों को बचाए औऱ स्वामी विवेकानंद के पिरसपल ने सुनील चौधरि को बेज पहनाया किया स्वागत स्काउड गाइड के सुनिल चौधरी सेराज अलीसुशील चौधरीअजित चौधरी
विक्की चौधरी अनिल गुप्ता इतने मेम्बर स्काउड गाइड के मौजूद रहे
रिपोर्ट श्याम निगम