*पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी,धमकी देने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज*

ठूठीबारी महाराजगंज। जनपद के कोतवाली ठूठीबारी के निवासी पत्रकार आशीष अग्रहरी आज समाचार पत्र सकलन करता है वह नौतनवा रोड पर विगत दिनो गए थे मौके पे एक स्थान पे लॉक डाउन के दौरान शिक्षक कोचिंग सेंटर चला रहे थे जिसको कवरेज करने के बाद दूसरे दिन मुख्य हेडिंग के साथ खबर प्रकाशित हो गयी समाचार वायरल होने के बाद दूसरे दिन कस्बे में पत्रकार का कॉलर पकड़ कर उसके साथ अभद्रता, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान मारने से मारने की धमकी दि गयी
जिसके संदर्भ में पत्रकार द्वारा लिखित शिकायती पत्र स्थानीय कोतवाली में दे दी गई है।
ज्ञात हो कि प्रदेश में आए दिन पत्रकारों के साथ मार पीट,हत्या जैसे अपराध जारी है जिसको देखकर मुकदमा दर्ज किया धरा323′ 504 ‘506’ 427 लगाया गया

रिपोर्ट श्याम निगम

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …