अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान के नेतृत्व में ब्राह्मण सम्मेलन का हुआ भव्य कार्यक्रम संपन्न

भदोही(सवांददाता):- अखिल ब्राह्मण विकास प्रतिष्ठान का भदोही मे ब्राह्मण सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण रत्न पं कमलेश रामयज्ञ पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वांचल में भदोही क्षेत्र ब्राह्मण समाज का सबसे बड़ा हब है फिर भी फिर भी बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि यहाँ का लोकसभा सांसद निषाद निर्वाचित हुआ है भाजपा ने हमेशा ब्राह्मण समाज को अपमानित करते हुए टिकट देने मे ब्राह्मण समाज का दुर्व्यवहार किया है जबकि ब्राह्मण समाज हमेशा से भाजपा का समर्थक रहा है । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्वांचल के समस्त ब्राह्मण को आशान्वित करते हुए कहा कि अब ब्राह्मण समाज की अपनी पार्टी होगी विधानसभा और लोकसभा में ब्राह्मण अपने समाज का प्रतिनिधित्व करेगा तभी ब्राह्मण समाज मजबूत होगा । लक्ष्य २०२२ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के हर जिले में कार्यक्रम हो रहा है । ऐसी उम्मीद है कि संगठन चुनाव में ५० ब्राह्मण विधायक को विधानसभा में पहुँचाने में सफल होगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि हम कोई चुनाव नहीं लडेंगे सिर्फ अपने समाज को मजबूत बनायेंगे हमे २०२२ मे ब्राह्मण आयोग गठित करवाना जिससे हमारा ब्राह्मण समाज खुशहाल होगा । भदोही के युवा साथी जिला अध्यक्ष पं विष्णु दुबे,जिला प्रभारी धीरेन्द्र दुबे,जिला मीडिया प्रभारी पं विशाल तिवारी,उपाध्यक्ष पं मिहिर शुक्ला ,विधानसभां अध्यक्ष पं दिनेश तिवारी, पं हर्षीत पाण्डेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज लाकडाउन मे सभी जिले के पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करके यह सिध्द कर दिया है कि अब ब्राह्मण समाज का भविष्य उज्जवल होगा और हम अपने लक्ष्य मे अवश्य कामयाब होंगे । संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला संघ पं सुषमा मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी बहने अपने घर निकले और अपने समाज का प्रतिनिधित्व करे अभी नहीं तो कभी नहीं का नारा बुलंद करते हुए कहा कि समाज की मजबूती मे हम लोगों की सहभागिता अहम् हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष के अवतरण दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप जैसे समाज के शुभचिंतक बहुत ही कम धरती पर अवतरित हुए हैं आपका नेतृत्व सराहनीय और उत्प्रेरक है । राष्ट्रीय संगठन प्रभारी महिला संघ पं रीना मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओ को कोई परेशानी हो तो हमें याद करे हम आपके सुख दुःख मे साथ रहेंगे । राष्ट्रीय प्रवक्ता पं अजय तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज ऐतिहासिक क्षण हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण रत्न पं कमलेश रामयज्ञ पाण्डेय का अवतरण दिवस है और पूर्वांचल में भदोही जिले में कार्यक्रम हो रहा है आप लोगों के उत्साह को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया है कि जो लोग वर्षो से कहते रहें हैं कि ब्राह्मण समाज एकत्रित नहीं हो सकता आज हम उनके मुंह पर तमाचा मार रहें हैं और अधिकारिक रूप से कह सकते हैं कि हमारा ब्राह्मण समाज एकत्रित है । राष्ट्रीय अध्यक्ष के अवतरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के सभी ब्राह्मण परिवार ब्राह्मण रत्न पं कमलेश रामयज्ञ पाण्डेय के हाथों सुरक्षित हैं । राष्ट्रीय महासचिव पं नरेन्द्र शुक्ला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के अवतरण दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भैया ब्राह्मण समाज के गौरव है । उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डा विजय कांत पाण्डेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के अवतरण दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमें गर्व आपके नेतृत्व में ब्राह्मण समाज का कार्य करने का शुभ अवसर मिला है । आपके लक्ष्य को पूर्ण रूप से हम हासिल करने में कामयाब होंगे । संगठन उत्तर प्रदेश में हर जिले मे अपने पदाधिकारियों की नियुक्ति पूर्ण रूप से कर दिया है अब विधानसभा की टीम तैयार हो रही है जल्दी वो भी तैयार हो जायेगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष के अवतरण दिवस पर संगठन की वेबसाइट लांच करते हुए कहा कि संगठन का हर कार्य आसान होगा । उत्तर प्रदेश महिला संघ अध्यक्ष पं चंद्रकला तिवारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के अवतरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारियों से निवेदन करते हुए कहा कि आप लोग संगठन मे हर ब्राह्मण परिवार से एक सदस्य संगठन का सदस्य बनाये । कार्यक्रम में पं बाबा तिवारी, पं हर्षित, पं सोनू उपाध्याय, पं कल्पना तिवारी उपाध्यक्ष जिला पालघर, पं बबिता चौबे अध्यक्ष जिला भदोही, पं उर्मिला मिश्रा संरक्षक जिला भदोही आदि लोग उपस्थित थे ।

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …