टिकर परसौनी(महराजगंज)निचलौल थाना क्षेत्र के अंर्तगत बूढ़ाडीह खुर्द में समहारू चौधरी उम्र 65 वर्ष ने जब अपने पाटिदार से पैसे मांगने गये तो सुख्खू चौधरी ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर उनको बददी बददी गालियां देने लगे और सुख्खू चौधरी ने ये भी कहा कि तुम यहाँ से चले जाओ तुम्हरा पैसा नही देगें भाग जाओ यहाँ से नही तो तूम्हे मुकदमे में फॅसा देगें और तुमको और तुम्हारे पूरे परिवार को जिंदगी भर जेल की हवा खिलाएंगे तब समहारू चौधरी अपनी जान बचा के वहाँ से चले गए और तब जाके निचलौल थाने में जाकर तहरीर दी ताकि उनके और उनके परिवार को न्याय मिले और निचलौल थाना निरीक्षक ने कहाँ की दोषियों के ऊपर उक्त कार्यवाही की जाएगी
संवाददाता-रईस आलम की रिपोर्ट
Check Also
एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो
🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …