
टिकर परसौनी। महाराजगंज जिले के निचलौल ब्लाक के अंतर्गत विशनपुरा ग्राम सभा विकास कार्य को लेकर हुई मारपीट जिसमें बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता रामबचन पुत्र अयोध्या ग्राम सभा विशनपुरा के रहने वाले व्यक्ति हैं बिशनपुरा ग्राम सभा मैं विकास को लेकर जांच पत्र डाला हुआ था तो आज दिनांक14.7.2020 जांच हुआ इसमें बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधान व सीक्रेटरी सरकारी पैसे का दुरुपयोग करते हुए विकास नहीं करवाएं और रजिस्टर में दिखाया जा रहा है कि कार्य हो चुका है जिसको ग्राम सभा के कुछ व्यक्ति जैसे रामबचन पुत्र अयोध्या ने विकास को लेकर जांच पत्र डाला हुआ था आज जांच में उपस्थित बहादुर वर्मा राज पंचायती विभाग महाराजगंज से और निचलौल ब्लाक के अंतर्गत सीक्रेटरी सुनीता केसरी व ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक जिसमें सभी लोग की उपस्थिति में रामबचन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही थी जिसमें धमकी देने वाली सुनीता केसरी सीक्रेटरी व ग्राम प्रधान रोजगार सेवक जिसमें उस व्यक्ति को भूल तरीके से मारा गया और फिर उसे मुकदमा लिखवा कर जेल भेजने की प्रयास की जा रही है जिसमें सूत्रों के अनुसार पता चला है कि रोजगार सेवक ग्राम सभा के व्यक्ति जो लोग रामबचन पुत्र अयोध्या को मारने पीटने पर उन्हें आज कोठीभार थाने में बंद किया गया है इसमें बताया जा रहा है कि रामबचन पुत्र अयोध्या को पूरी तरीके से मारा गया और उसे जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है वही कुछ पत्रकारों को भी गाली दिया जा रहा था कि आप लोग खबर कवरेज मत करो इसमें सुनीता केसरी सीक्रेटरी पूरी तरीके से इस में इंवॉल्व हैं इन्होंने इशारा करके उस व्यक्ति को मारने को बोली अब देखना यह है कि उस व्यक्ति को इंसाफ मिलता है या नहीं या ऐसे सरकारी कर्मचारी जो सरकार की पैसा का दुरुपयोग करके विकास के नाम पर की उड़ाई जा रही है धज्जियां
संवाददाता-रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News