
*टिकर परसौनी*।विकास खण्ड निचलौल क्षेत्र के ग्राम सभा पकड़ी भारत खण्ड में दलित बस्ती के लोगो का पानी निकासी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। दलित बस्ती के ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान के द्वारा बस्ती के जल निकासी के लिये गांव से सटे खाद गड्ढे का चुनाव कर उसमें बहा दिया गया था। जानकारी के अनुसार समयानुसार अब वह गड्ढा गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा कब्जा कर भर दिया गया है। जिससे दलित बस्ती से निकलने वाला गन्दा पानी बहने का कोई जगह नही है। जिससे घरो का गंदा पानी सड़क पर पसर जा रहा है। पूरे दलित बस्ती में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। सफाई की व्यवस्था लचर गयी है। जिससे आये दिनों कई संक्रामक बीमारी फैलने का डर लोगो को सता रहा है। लोगो ने यह भी बताया कि यदि आला अधिकारियों ने इस बात का सज्ञान नही लिया तो नाराज ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।
संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News