एक कदम स्वच्छता की ओर अभियान हुई कस्बो में फीकी

कूड़ा कर्कट के अम्बारो से परेशान  ग्रामीण के लोग

ठूठीबारी (महराजगंज)एक तरफ तो कोरोना का कहर तो दूसरी ओर सड़को पर गन्दगी के अम्बार से राहगीर की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है । जिससे कस्बे में साफ सफाई के नाम पर धज्जियां बेख़ौफ़ उड़ाई जा रही । जो रैन बसेरा के आदि जगह पे सड़को पर गन्दगी के अम्बारो से ग्रामीण बेबश है । जिसमे स्वच्छता की राहों को देखने मे ग्रामीण के लोग वंचित है । जिससे साफ सफाई न होने से ठूठीबारी की सड़को की सूरत आज कूड़े कर्कट गन्दगी में बदल गई है । दिनप्रतिदिन ग्रामीणों में काफी दिक्कत का सामना करनी पड़ रही है । जिससे एक कदम स्वच्छता की ओर जगाए बैठे लोग आज सफाई की राहो से दूर चले जा रहे है ।  सफ़ाई कर्मी स्वच्छता के नाम न पर ग्रामीणों को अंगूठे दिखा रही है।  ग्रामीणों के द्वारा साफ सफाई व बेहतर सुविधा की मांग को लेकर आवाज उठाते रहते है । मगर इनकी बातों का  आस फीकी पड़ जाती है । आखिर ग्रामीणों कब तक स्वच्छता की राह व सुविधाए को दिखने को मिलेंगे । ग्रामीणो ने बताया कि  स्वच्छता की राहों से ग्रामीण के लोग दुर होते जा रहे है  जिससे सड़को पर कूड़े कर्कट गंदगी की अम्बार से मुसीबत का कारण बन रही है।

ठूठीबारी सवांददाता-श्याम निगम की रिपोर्ट

Check Also

फिटनेस पॉइंट जिम में पावर लिफ्टिंग का हुआ आयोजन।

🔊 Listen to this महराजगंज:-परतावल क्षेत्र के हरपुर तिवारी में स्थित फिटनेस पॉइंट जिम में …