*वीर सपूतों की नम आँखों से दी गई श्रद्धांजलि*

निचलौल, महारागंज- गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को निचलौल
ब्लाक परिसर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की
गई ।जिसमे पूर्व उपाध्यक्ष संतोष सिंह, मण्डल अध्यक्ष
अभिषेक पांडेय, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा अग्रहरि,आईटी
सेल् संयोजक अभिषेक सिंह, उत्तकर्ष सिंह उर्फ रिकी
सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष पवन, मंत्री अजित यादव, प्रतीक
रॉय, सेक्टर प्रमुख सन्तोष श्रीवास्तव, बूथ अध्यक्ष राकेश,
कन्हिया खरवार, विशाल पांडेय, दीपक, भोलू, विजय,
युग, बिट्टू, अज्जु, गोलू अन्य साथी मौजुद रहे।

*संवाददाता- सूरज मद्देशिया*

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …