*पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के द्वारा( स्वरक्षा) मानव तस्करी रोध कार्यक्रम एवं चाइल्ड लाइन के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम विरोधी दिवस का आयोजनकिया गया*

एक अभियान के रूप में लिया गया है। जिसका आज प्रथम दिन चित्रण प्रतियोगिता ग्राम शीतलापुर खेसरहा में किया गया, जिसमें बाल संसद के कबिता, रजनी, नेहा,अमन, यूथ क्लब के सोनमीना, चांदनी, वसुंधरा
आदि ने बाल श्रम पर विभिन्न प्रकार के चित्रण बनाकर लोगों को बाल श्रम न कराने की सलाह दिया । कार्यक्रम में उपस्थित एस एस बी के प्रभारी श्री महेंद्र वर्मा ने बताया कि बच्चों को टोकना एवं रोकना अवश्य होना चाहिए और किसी प्रकार की दिक्कत के लिए एसएसबी का सहयोग पूर्ण से करने के लिए आश्वासन दिए। विकास मंच ठूठीबारी के आशुतोष रौनियार ने बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए बाल श्रम पर रोक लगाना नितांत आवश्यक है यह संदेश दिए। शाखा प्रभारी सिस्टर लिंसी ने सरकार द्वारा प्रदत विभिन्न प्रकार के टोल फ्री नंबर चाइल्डलाइन 1098 एवं अन्य नंबरों पर जानकारी दी। एवं बच्चों के चार अधिकार जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सहभागिता का अधिकार , सुरक्षा का अधिकार पर जानकारी दी।
इंटरवेंशन ऑफिसर श्रवण कुमार ने बताया कि बाल श्रम निषेध दिवस 2020 के थीम “बच्चों को खेतों में काम नहीं करना चाहिए, लेकिन सपने पर”। विषय दुनिया भर में कृषि क्षेत्र में काम करने वाले बच्चों के विकास पर केंद्रित है। और यह कहा जाता है कि लगभग हर क्षेत्र में बाल श्रम मौजूद है।अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार, बाल श्रम “वह कार्य है जो बच्चों को उनके बचपन, उनकी क्षमता और उनकी गरिमा से वंचित करता है और जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है”। यह एक ऐसा कार्य है जो बच्चों को शिक्षा के अधिकार और सम्मानजनक जीवन से वंचित करता है।
वास्तव में किसी भी प्रकार का कार्य जो बच्चों को स्कूली शिक्षा लेने के लिए रोकता है वह भी बाल श्रम है। चित्रण प्रतियोगिता में विजेता प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को सैनिटाइजर, मास्क देकर सम्मानित किया गया । अभियान का दूसरा दिन 11-06-2020 को ठूठीबारी कोतवाली में विभिन्न विभागों के साथ छोटे स्तर पर बैठक करके बाल श्रम के मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।और तीसरा दिन 12 जून 2020 को सामुदायिक केंद्र निचलौल में बच्चों द्वारा वेस्ट मटेरियल का उपयोग पर प्रदर्शन करके अभियान का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर कोरोना वायरस महामारी से बचाव एवं लक्षण दिखने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने की सलाह दी गई । इस कार्य में पूर्ण रूप से सामाजिक दूरी मास्क का उपयोग किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में पीजीएसएस निचलौल के शाखा प्रभारी सिस्टर लिंसी , श्रवण कुमार, पिंटू कुमार, जूही सिंह, अभिलाष भार्गव का योगदान रहा ,तथा गांव के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पिंटू कुमार ने किया।

*संवाददाता-श्याम निगम*

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …