*विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के द्वारा पौधे लगा कर मनाया पर्यावरण दिवस*

शाखा , निचलौल के नेतृत्व में स्वरक्षा ( मानव तस्करी रोक) कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठूठीबारी टोला धरमौली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें स्वय सहायता समूह, बाल संसद,यूथ क्लब के साथ पर्यावरण के महत्व के बारे में समझाते हुए बताया गया कि पर्यावरण का सम्मान करना हम सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य है। अतयव इस अवसर पर आज बच्चों ने चित्रण प्रतियोगिता किया , जिसके माध्यम से बताया गया कि ” बृक्षा रोपण कार्य महान,एक बृक्ष दस पुत्र समान। इसके बाद नारों के माध्यम से और संकल्प लेते हुए यह तय किया गया कि अपने गांव में लगाए हुए पौधों को हम लोग संरक्षण करेंगे ।
पन्नी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे, जल का दुरुपयोग नहीं करेंगे, साथ ही साथ आने वाले दिनों में भी एक दूसरे को पर्यावरण के महत्व के बारे में बात करेंगे। आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पोध रोपण किया गया, इस आयोजन में कोरोना वायरस के बचाव के बारे में भी चर्चा किया गया। पूरे प्रक्रिया में सामाजिक दूरी एवं मास्क का पूरा उपयोग रहा इस अवसर पर पी जी एस एस निचलौल श्रवण कुमार, अभिलाष, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सडकहवा के राजेश जायसवाल,बिकास मंच ठूठीबारी के आशुतोष रौनियार, सी बी ओ के सदस्य श्रीमती गुड़िया देवी,आशा देवी, मंजू देवी,इसरावती देवी,कुनाल, अनूप, राहुल आदि लोग उपस्थित रहे।

*संवाददाता-श्याम निगम*

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …