*गोरखपुर शहर में 2 सगे भाई मिले कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 122*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

गोरखपुर के दिव्य नगर के दो सगे भाई गुरुवार की रात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दोनों अपनी मां का इलाज कराने मुंबई गए थे। उनकी कोरोना जांच संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई), लखनऊ में हुई है। इसके बाद से गोरखपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 122 हो गई है। 29 ठीक होकर घर जा चुके हैं। सात की मौत हो चुकी है। 86 का इलाज चल रहा है

सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि दिव्य नगर निवासी दोनों युवक सगे भाई हैं। इनकी उम्र 35 व 38 वर्ष है। 10 मार्च को वह अपनी मां का इलाज कराने मुंबई गए थे। 18 मई को गोरखपुर लौटे। एक सप्ताह बाद छोटे भाई को बुखार हुआ तो मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाना शुरू किया। इसके बाद जिला अस्पताल गए। जांच के लिए नमूना भेजा गया तो निगेटिव आया।
तबीयत ज्यादा खराब होने पर छोटा भाई पीजीआई चला।जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद साथ गए बड़े भाई का भी सैंपल लिया गया, लेकिन रिपोर्ट आने के पहले वह घर के लिए चल दिया था। बीच रास्ते में उसे पता चला कि उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव है। वह घर आ गया। उसे कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पूरे मोहल्ले को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है। उनके संपर्क वालों की पहचान की जा रही है।

Check Also

विद्यालय के छात्र व छत्राओं को लगाई गई वैक्सीन

🔊 Listen to this बसरेहर(इटावा) कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व बच्चों में ओमिक्रोम …