चौक–महराजगंज–चौक थाना क्षेत्र के उपनगर चौक में शुक्रवार को शाम को चाचा ने भतीजी को पीट पीट कर मार डाला था जिस क्रम में लड़की के पिता भोली पुत्र रामप्रसाद के लिखित नामजद तहरीर पर सोमवार को थानाप्रभारी धनवीर सिंह सुचना मिली की हत्यारोपी घर पर आया हुआ है थानाध्यक्ष अपने हमराहीयो के साथ आरोपी को घर से गिरफ्तार कर गैरइरादन हत्या के आरोप में अभियुक्त को जेल भेज दिया ।
*संवाददाता- सुशान्त कुमार*
Star Public News Online Latest News