टिकर परसौनी(महराजगंज) चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौनरिया राजा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगो पर रिहायशी झोपड़ी जलाने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत किया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम सभा गौनरिया राजा निवासी पतिराम भारती ने बताया कि मेरा रिहायशी झोपड़ी गांव में है । जिसमे अपने परिवार के साथ रहते है। शुक्रवार की रात भोजन कर किसी काम सेअपने दूसरे घर पर चले गए। उसी दौरान गांव के ही कुछ लोग मेरे रिहायशी झोपड़ी में आग लगा दिया। आग की लपट व धुंआ देख अगल बगल के लोग शोर किये। जब तक आग पर काबू पाया जाय तब तक घर मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया। थानाध्यक्ष धनवीर सिंह ने बताया कि मामला सज्ञान में नई आई जांच कर उचित कार्यवायी किया जाएगा।
संवाददाता- रईस आलम की रिपोर्ट
Star Public News Online Latest News